Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeछत्तीसगढभू-माफियाओं से प्रताड़ित पहाड़ी कोरवा ने फांसी लगाई: चक्काजाम के ऐलान...

भू-माफियाओं से प्रताड़ित पहाड़ी कोरवा ने फांसी लगाई: चक्काजाम के ऐलान के बाद उप पंजीयक, क्रशर संचालकों सहित 7 के खिलाफ एफआईआर – Balrampur (Ramanujganj) News


सर्व आदिवासी समाज ने पांच सूत्रीय मांगे रखी

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेस्की में विशेष संरक्षित जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा ने मंगलवार को फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पहाड़ी कोरवा के सम्मिलित खाते की 6 एकड़ जमीन को धोखाधड़ी से सामान्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा दिए जाने

.

मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने बुधवार को चक्काजाम की चेतावनी दी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में उप पंजीयक, क्रशर प्लांट संचालकों, पटवारी सहित 7 के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के भईरा कोरवा ने मंगलवार को फांसी लगा ली थी। आरोप है कि भू-माफियाओं की धमकी से परेशान होकर वृद्ध ने फांसी लगाई। सर्व आदिवासी समाज ने मामले में बुधवार को चक्काजाम की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर बलरामपुर एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीएम इमानुएल लकड़ा के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचेे। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मृतक भईरा पहाड़ी कोरवा के शव को दफन किया।

प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते अधिकारी

प्रताड़ना का आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई दिसंबर 2024 में भेस्की के पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने थाना राजपुर और पुलिस चौकी बरियों में उनकी माता जुआरो कोरवा पति भईरा कोरवा के नाम पर दर्ज संयुक्त खाते की जमीनों को पटवारी से सांठ-गांठ कर सामान्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री कराने की शिकायत की थी। मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी बलरामपुर से भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

जनवरी 2025 में भी लिखित शिकायत दी गई कि सामूहिक खाते की छह एकड़ भूमि को धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री महेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गांधी चौक राजपुर व उदय शर्मा ग्राम परसागुडी , पटवारी हल्का नम्बर 26 के वर्तमान पटवारी राहुल सिंह, विनोद अग्रवाल निवासी राजपुर, प्रवीण अग्रवाल निवासी राजपुर के द्वारा 14 लाख रूपए का चेक देकर रजिस्ट्री करा लिया गया

शिकायत करने पर पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि भू-माफियाओं के द्वारा महिला ज़ुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई।

धमकी के बाद कर ली आत्महत्या महिला ज़ुआरो के पति भईरा राम को शिकायत करने के बाद लगातार धमकी दी जा रही थी। आरोप है कि मानसिक दबाव में उसने मंगलवार को फांसी लगा ली। इसके बाद सर्व आदिवासी समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया और चक्काजाम की चेतावनी दी।

पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशु राम भगत सहित जनप्रतनिधियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें जुबारो की भूमि की गई फर्जी रजिस्ट्री को 170 (ख) के तहत तत्काल निरस्त करने, मृतक भईरा के परिजनों को दो करोड़ रुपए सहायता राशि देने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

उप पंजीयक,पटवारी सहित 7 पर जुर्म दर्ज सर्व आदिवासी समाज के हस्तक्षेप और चक्काजाम की चेतावनी और भारी गहमागहमी के बीच बरियों चौकी में उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार, पटवारी राहुल सिंह, शिवराम, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता व उदय शर्मा के विरुद्ध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया।

एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने बताया कि उक्त विवादित जमीनों का नामांतरण तत्काल निरस्त किया गया है। मृतक भईरा पहाड़ी कोरवा के परिजनों ने दो करोड़ रुपए सहायता राशि की मांग की है प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भेजा जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular