ढोल-मांदल की धुन पर घोड़े पर सवार होकर किया शक्ति प्रदर्शन।
खरगोन के धुलकोट में आयोजित भोंगर्या मेले में कुछ लोगों ने बंदूक लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
.
वीडियो में कुछ लोग ढोल-मांदल की धुन पर घोड़े पर सवार होकर बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं। खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने भगवानपुरा थाना प्रभारी कैलाश चौहान से रिपोर्ट ली है। एसपी ने कहा कि उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही बंदूक के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
भोंगर्या मेले में कुछ लोगों ने बंदूक लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया।
30 से ज्यादा गांवों के लोग शामिल हुए जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट में गुरुवार को होली से पहले का आखिरी भोंगर्या मेला आयोजित किया गया। मेले में 30 से ज्यादा गांवों से करीब 15 हजार आदिवासी महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए।
खरीदारी के साथ मेले का हुआ समापन मेले में होली की खरीदारी के साथ-साथ रंगीन कुल्फी, मीठी सेव, शक्कर के लड्डू और गुड़ की जलेबी की भी अच्छी बिक्री हुई। त्योहारी खरीदारी के साथ मेले का समापन हुआ। पुलिस ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में कुछ लोग ढोल-मांदल की धुन पर बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं।