जमुई रेलवे स्टेशन पर लड़के-लड़कियां रील वीडियो शूट कर रहे है। ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दो अलग-अलग लड़की का वीडियो सामने आया है। ये भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते हुए नाच रही है। युवा व्यूज के लिए अपने जान को जोखिम में डाल रहे है।
.
स्टेशन अब सोशल मीडिया का नया शूटिंग स्पॉट बन गया है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल होने की चाह में युवा यहां खतरनाक तरीके से रील्स बना रहे हैं। धर्मेंद्र रुक्मिणी और चांदनी नाम की लड़की स्टेशन पर डांस करते हुए नजर आ रही है। रोज युवक-युवतियों की भीड़ वीडियो शूट करने पहुंच रही है।
यात्रियों को हो रही परेशानी
कुछ लोग टिकट काउंटर के पास डायलॉग बोल रहे हैं। कई लोग चलती ट्रेन के सामने स्लो-मोशन वॉक कर रहे हैं। महिलाएं और युवतियां प्लेटफॉर्म को रैंप बनाकर वॉक कर रही हैं। इस तरह की गतिविधियां रेलवे के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन और जीआरपी अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वीडियो शूटिंग की अनुमति नहीं है। वे ड्यूटी के दौरान रील बनाने वालों को फटकार लगाकर हटा देते हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। स्थानीय लोग और यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे पुलिस सख्त कदम उठाए। इससे स्टेशन की गरिमा और यात्रियों की सुरक्षा बनी रहेगी।