Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारभोजपुर के 5 गांव में 5 घंटे तक कटेगी बिजली: पोल...

भोजपुर के 5 गांव में 5 घंटे तक कटेगी बिजली: पोल शिफ्टिंग का चलेगा काम, जर्जर तार की भी होगी मरम्मती, समय से पहले निपटा लें जरूरी काम – Bhojpur News



भोजपुर के संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गिधा, बड़हरा और भकुरा PSS से 5 घंटे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी। आज 15 अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक बजे तक बिजली रहेगी। विभाग का कहना कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल तक सड़क चौड़

.

ऐसे में विभाग की ओर से अपील है कि समय से अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें, पानी की व्यवस्था कर लें। विभाग का कहना है कि काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू की जाएगी।

इन इलाकों में कटेगी बिजली-:

संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवं, दलेलगंज, डीहरा, कांधरपुर, बारा, बरतीयर गांव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगांव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गांव के आस पास के क्षेत्र, नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गांवों, सकडडी, सोनघट्टा, गीधा औधोगिक क्षेत्र, जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गांव में बिजली कटी रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular