Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeबिहारभोजपुर में अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई: हादसे में सब्जी दुकानदार...

भोजपुर में अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई: हादसे में सब्जी दुकानदार की मौत, बाजार से घर लौटते समय हुआ हादसा – Bhojpur News


भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सब्जी दुकानदार की मौत हो गई। सब्जी बेचकर घर लौटते समय हादसा हुआ है। घटना बीरमपुर और खेसरहिया गांव की है।

.

मृतक वासुदेव कुमार(20) बीरमपुर गांव का रहने वाला था। कायमनगर बाजार पर सब्जी बेचता था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन की जा रही है।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की चाचा रामदेव गोड़ ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सब्जी बेचकर घर आ रहा था। इस दौरान विपरित दिशा से आ रही वाहन के चलते संतुलन बिगड़ गया। बाइक पोल से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी मिली।

मृतक चार भाई और 2 बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार में मां, भाई और बहन है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular