कृषि भवन कैंपस में होगा जॉब कैंप का आयोजन।
भोजपुर जिले के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन,आरा कैंपस में 19 मार्च दिन बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां आरा में निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट कैंपस में अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
.
जॉब कैंप की जानकारी देते हुए कहा है कि जिला नियोजनालय के तरफ से जॉब कैम्प लगाया जा रहा है । इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी Motherson Automotive Noida Sector–59 भोजपुर में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार।
आवेदन के लिए जरूरी कागजात
जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी ।
कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेराजगारों को Apprentice/Associates पद के लिए होनहार युवाओं को ऑन स्पॉट रोजगार मिलेगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का फोटो,बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है ।
कम्पनी विवरणी निम्न प्रकार
• कम्पनी का नाम :–Motherson Automotive Noida Sector–59
•पद :– Apprentice/Associates
• शैक्षणिक योग्यता:- 10वीं, 12वीं,स्नातक एवं ITI पास
• सैलरी :–13,500–15226
• उम्र :– 18 वर्ष से 35 वर्ष तक
• आवेदक :– पुरुष एवं महिला
• स्थान :–जिला नियोजनालय,कृषि भवन कैंपस,आरा
• समय:–सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका ई पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी । इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है।
जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नही हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है। साथ ही जिला नियोजनालय,भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है। जॉब कैम्प में प्रवेश निशुल्क है ।