Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeबिहारभोजपुर में पूर्व सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना: अरुण कुमार...

भोजपुर में पूर्व सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना: अरुण कुमार ने वक्फ कानून का किया समर्थन,  कहा- अरबों की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग हो रहा है – Bhojpur News


निजी स्कूल के कार्यक्रम में आरा पहुंचे भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार।

भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के सहार रोड, वास्तु बिहार के पास DNS रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल का नए ब्रांच और हॉस्टल का विधिवत उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटनकर्ता जहानाबाद के पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण

.

जहानाबाद के पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह फॉल्स प्रोपेगैंडा है। मेरे 40 साल के राजनीतिक कैरियर में अभी तक सैकड़ो महंतों की हत्या कर दी गई है। धार्मिक न्यास फंड के नाम पर उपस्थित होता था, उसे व्यक्तिगत परिवार चलते थे। आज भी उसी धन से बहुत सारे लोगों का विदेश में घर चलता है। इसी कुशल प्रबंधन काे लेकर सरकार ने यह व्यवस्था की है, जैसे तीन तलाक की व्यवस्था उससे भी बेहतर व्यवस्था है। अरुण कुमार ने बताया कि अरबों रुपए की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग हो रहा है।

कार्यक्रम का पूर्व सांसद ने विधिवत उद्घाटन किया।

बड़ी सभा को छोड़कर भी शिक्षकों के बीच जाना चाहता हूं

वहीं इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बताया कि बच्चे कल के भविष्य है। शिक्षा ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जो टोटल ट्रांसफॉर्मेशन करता है। हमारी जितनी भी गड़बड़ियां हैं उसे दुरुस्त एजुकेशन ही कर सकता हैं। जहां भी कहीं विद्यालय है वहां से बिलाहट होती है बड़ी सभा को छोड़कर भी शिक्षकों के बीच जाना चाहता हूं। इसकी जरूरत है और शैक्षणिक वातावरण का उत्कर्ष हो इसी पर मैं चर्चा करता हूं। मैं इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक एवं अभिभावकों को कुछ दो शब्द सलाह दिया है मैं उम्मीद करता हूं विद्यालय प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा ।

वक्फ बिल पर पूर्व सांसद ने विपक्षियों पर तंज कसा है।

वक्फ बिल पर पूर्व सांसद ने विपक्षियों पर तंज कसा है।

सरकार करेंगी मॉनिटरिंग

एक राज्य के नामी होटल के जमीन को सिर्फ ₹1 में दिया गया है। किसी महंत राजनीतिक सत्ता के पुजारी के दलाल को दिया गया और उससे लोग अय्याशी और मजे कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण रखने के लिए इसको ज्यूडिशियरी से उत्तरदायी बनाया गया। देश के अंदर न्यायपालिका पर आपको भरोसा नहीं है, ऐसा नहीं है कि कोई भी जमीन को आप किसी और को लीज कर दीजिए। यह सामूहिक प्रॉपर्टी है। यह भारत सरकार की भी प्रॉपर्टी है। जो मुस्लिम भाई यहां से चले गए,उनकी भी प्रॉपर्टी है। यह सरकार की प्रॉपर्टी होनी चाहिए थी, उसे समय की सरकार ने वक्फ बोर्ड को दिया । जैसे पाकिस्तान में हिंदू की प्रॉपर्टी को चले आने के बाद वहां की सरकार ने रख लिया।

हिंदुस्तान में नियमतह यही की सरकार की होनी चाहिए थी। अब सरकार यह करेगी जो यतीम परिवार के बच्चे–बच्चियां,पढ़ाई लिखाई, इलाज के साथ अच्छे कामों के लिए काम करेगी । साथ ही जो बेवा है जिनका परिवार ने छोड़ दिया है, चौथा शादी कर लिया है वो बूढ़ी हो गई उसकी परवरिश करने के लिए वक्फ बोर्ड को करना है। अब इसकी मॉनिटरिंग सरकार करेंगी । सत्ता पक्ष के अच्छे कामों को विपक्ष को सराहना चाहिए था, लेकिन यहां सब चीज का राजनीतिक करण ही जाता है।

गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा

डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जो हमारी टीम एक प्रोजेक्ट लेकर चली है हमें उम्मीद एवं पूर्ण विश्वास भी है बहुत सारे बच्चे हमारे साथ जुड़ने का काम करेंगे। सभी बच्चों को उचित नैतिक वाला शिक्षा दिया जाएगा। हॉस्टल में रखकर हर तरीके का डेवलपमेंट किया जाएगा ताकि आगे चलकर भारत को एक अच्छा राष्ट्र बनाने का सहयोग प्रदान करेगा। दीपक ने बताया कि हमारे इस संस्थान में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा मुफ्त है, जो भी बच्चे गरीब परिवार से आएंगे उन्हें हर सुविधा फ्री में दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular