Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारभोजपुर में युवक को गोली मारने मामले में पांच गिरफ्तार: पटना...

भोजपुर में युवक को गोली मारने मामले में पांच गिरफ्तार: पटना में चल रहा है घायल का इलाज, एक पिस्टल और दो गोली बरामद – Bhojpur News


ASP परिचय कुमार ने दी पूरे मामले की जानकारी।

भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा में सोनू नामक एक युवक को गोली मारे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही कांड में संलिप्त 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी सदर ASP परिचय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि म

.

इसमें विकास उर्फ मनीष यादव एवं उसका भाई चंदन यादव वर्तमान में मझौंवा तथा राजेश यादव मौलाबाग में रहते थे। कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल , दो कारतूस के अलावा एक अपाचे बाइक एवं पांच मोबाइल जब्त किया गया है। अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर अगल से प्राथमिकी की गई है। पकड़े गए आरोपितों में विकास उर्फ मनीष एवं चंदन घायल के ममेरे-फुफुरे भाई है। आपस में खाने-पीने के दौरान उपजे विवाद में गोली मारी गई थी। पूछताछ में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी की है।

गोलीकांड में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार।

सोनू को गोली मारकर फरार हो गए थे बदमाश

24 फरवरी की रात विक्की कुमाार के घर में कोईलवर के कदईया टोला गांव से तिलक आया हुआ था। इस दौरान तिलक में आए दोस्त उसके भाई सोनू को लेकर मझौंवा हवाई अड्डा मैदान की ओर लेकर चले गए थे। इस दौरान खाने-पीने के दौरान उपजे विवाद में सोनू को गोली मारकर फरार हो गए थे। बाद में स्वजनों को जानकारी होने पर वे मझौंवा हवाई अड्डा पहुंचे थे तथा खून से लथपथ सोनू को प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद इलाज के लिए पटना लेकर गए थे। इसे लेकर घायल के भाई विक्की कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।

बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद हुआ है।

बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद हुआ है।

पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

इस दाैरान इंस्पेक्टर देवराज राय के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले पटना जिने के बिहटा थाना के लई में छापेमारी कर विकास उर्फ मनीष कुमार को धर दबोचा। इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके भाई चंदन के अलावा चांदी के नरबीरपुर निवासी विकास राय द्वितीय एवं शुभम राय के अलावा मौलाबाग के राजेश यादव को पकड़ा गया। इसके बाद पकड़े गए आरोपितों की निशादेही पर कांड में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं कारतूस को मझाैंवा हवाई अड्डा स्थित मैदान के झाड़ी से बरामद किया गया।

टीम में दारोगा अरविंद कुमार, सुरज कुमार एवं प्रतिभा कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। शुरूआती पूछताछ में यह बात आ रही कि बरामद पिस्टल चांदी केे नरबीरपुर निवासी विकास राय का है। जबकि, ममरे-फुफेरे भाई चंदन द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है। घटनास्थल पर छह लोग ही मौजूद थे। अभी पूछताछ चल रही है। सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली केे शिकार सोनू कुमार को मृत समझ वहां से सभी आरोपित फरार हो गए थे। घर में तिलक समारोह के कारण परिवार केे सदस्यों को भनक नहीं लग सकी थी। दूसरे दिन सुबह में मोहल्ले वासियों की सूचना पर खून से लथपथ युवक को हवाई अड्डा मैदान से बरामद किया गया था। इसके बाद इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल से पटना ले

गए थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular