भोजपुर में मंगलवार को अपराधियों ने एक राहगीर को गोली मार दी। घायल की पहचान पटना के रानीतलाब थाना के निसरपुरा गांव निवासी एतवार पासवान के बेटे केशो पासवान (55) के रूप में की गई है। बुलेट दाएं जांघ के लगी है। उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गय
.
बताया जा रहा कि अपराधी एक बाइक पर 3 की संख्या में थे। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला शुरुआती जांच में संदिग्ध लग रहा है। हर एंगल पर जांच चल रही है। केशो पासवान अपने गांव से अखगांव बाजार पर सब्जी की खरीदने गए थे।
घटना संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव-सारीपुर तटबंध मार्ग की है।
SP राज ने दिए जांच के आदेश।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
अखगांव सोन नदी के बांध के रास्ते वापस जा रहे थे। करीब 200 मीटर पूरब सारीपुर गांव से पश्चिम एक बाइक पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बाइक सवार अपराधी पश्चिम की तरफ भाग निकले। जख्मी अवस्था में केशो पासवान को ग्रामीणों ने इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दारोगा आशीष पाठक वहां पहुंचे।
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।