भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर 43 ए बालू घाट के पास शनिवार को हाईवा ने सड़क पार कर रहे बालू घाट मुंशी जनमंजय कुमार उर्फ राजू सिंह (40) को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में
.
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के बड़े भाई आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वह राजपुर गांव स्थित 43 ए बालू घाट के समीप सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके रिश्तेदार द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां शिवझारो देवी और तीन भाई संजय सिंह,आलोक कुमार सिंह, रंजन सिंह है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां शिवझारो और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।