शहर में तैयार हो रहे बायो सीएनजी और चारकोल प्लांट
.
शहर में गार्बेज फ्री सर्वेक्षण करने के लिए टीम 15 अप्रैल को आ सकती है। भोपाल नगर निगम इस बार स्वच्छ सर्वे में नंबर वन की दावेदारी कर रहा है। साफ-सफाई और कचरे की प्रोसेसिंग भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 1300 अंकों का होता है। कचरे की प्रोसेसिंग के लिए भोपाल में बायो सीएनजी प्लांट और चारकोल प्लांट तैयार हो रहे हैं।
नगर निगम दावा कर रहा है कि बायो सीएनजी प्लांट 1 अगस्त तक और टोरीफाइड चारकोल प्लांट सितंबर तक शुरू हो सकते हैं। नगर निगम रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकल (थ्री आर) के तहत अनुपयोगी कपड़ों से नवीन थैले बनाए जाने के लिए 2 वाहन का निर्माण किया गया।