रायसेन के टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर भोपाल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कोच प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने य
.
विजेता टीम में कक्षा 6 से 9 तक की छात्राएं शामिल थीं, जिनमें प्रियांशी सोलंकी, निशा बंजारा, आन्या श्रीवास्तव, हनी विश्वकर्मा, कनिष्का जैन, समीक्षा विश्वकर्मा, जोया शेख, नैंसी शर्मा, परि पेमल, कनक परमार, आरुषि वर्मा, महक प्रजापति और प्रिंसी सनी काले ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को स्मृति चिन्ह और गोल्ड मेडल के साथ 3,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, प्राचार्य प्रिया जैन शर्मा और कोऑर्डिनेटर लता आसनानी सहित सभी शिक्षकों ने भी टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां