आबकारी विभाग की टीमों ने बुधवार देर रात बार, रेस्टोरेंट और होटल में कार्रवाई की।
भोपाल के बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। 4 टीमें मैदान में उतरीं और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान यहां अवैध शराब का स्टॉक करने के साथ ग्राहकों को भी परोसना सामने आया।
.
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि 4 टीमों ने केरवा डेम रोड, रातीबड़, 10 नंबर, अरेरा कॉलोनी, बैरागढ़ क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल ढाबों पर देर रात तक कार्रवाई की।
रात में कार्रवाई करता आबकारी विभाग का अमला।
यहां की गई कार्रवाई ब्लू लगून, हाइड आउट, ट्री चैप्टर, बेसिल, कंट्री साइड मिडोज, वन माल्ट, खासियत, आर-एम बायंस, मोक्ष क्लब, रजवाड़ा ढाबा, पेज-3, कुसीन कल्चर आदि में कार्रवाई की गई। संचालक/ मालिकों पर आबकारी एक्ट की धाराओं में 48 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

बैरसिया रोड पर भी टीमों ने कार्रवाई की।
बैरसिया रोड पर भी कार्रवाई इसके अलावा बैरसिया रोड के किनारे अवैध हाथ भट्टी से बनी शराब बेचने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त धाकड़ ने बताया कि गुरुवार को भी कार्रवाई की जाएगी।