इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, सेंचुरी स्कॉय, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से 11 बजे तक मुंगा, भोपाल टॉउन, फॉरच्यून कस्तूरी, सागर हाइट्स, पर्श विल्ला, भाभा कॉलेज, सागर पर्ल, इडन पार्क, गंगन सोसायटी, फॉरच्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, क्रस्टल ग्रीन, बागवान परिसर एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वायरलेस कॉलोनी, पर्नकुति परिसर, पीपरनेर, हाईटेक सिटी, वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलिट गार्डन, रसूलिया, इनायतपुर एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के-एल सेक्टर, एचआईजी क्वार्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, त्रिरुपति अभिनव होम्स, सागर सिल्वर स्प्रिंग, सागर स्टेट, शारदाकुंज एवं आसपास।
छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिलों में छुट्टी वाले दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे।
- 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को खुले रखे जाएंगे।
- यहां ऑफलाइन बिल जमा किए जा सकते हैं।
- उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल भरकर राहत पा सकते हैं।
यह हैं स्पेशल ट्रेन
- 10 ट्रेन आपके काम आ सकती हैं। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के अनेक स्टेशनों से होते हुए जाएंगी। इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
सेल में 50 प्रतिशत पाए डिस्काउंट
- गांधी भवन में इन दिनों फेब इंडिया की सेल चल रही है।
- यहां 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मेल-फीमेल कलेक्शन मिल रहा है।
- इसके अलावा यहां एक अन्य सेल भी चल रही है।