सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक यू-टर्न लिया, उसका बंपर फंसा
.
भोपाल के रायसेन रोड पर बुधवार दोपहर एक यूनिवर्सिटी की चलती बस के पिछले पहिए अचानक निकल गए। बस की बॉडी सड़क पर गिरते ही तेज धमाका हुआ और 5 विद्यार्थी घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में 16 विद्यार्थी और यूनिवर्सिटी स्टाफ थे। पुलिस के मुताबिक, सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक यू-टर्न लिया।
उसका बंपर बस के पिछले हिस्से में फं स गया। झटका लगते ही बस के पहिए बॉडी से अलग हो गए। धमाके के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के वाहन चालकों ने बस में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
21 साल का युवक चला रहा था ट्रक, लाइसेंस नहीं दिखा सका… थाना प्रभारी उमेश चौहान के अनुसार ट्रक चालक की पहचान समीर खान (21) निवासी सिवनी के रूप में हुई है। वह हादसे के बाद मौके से नहीं भागा। उसने बताया कि वह सिवनी से माल लेकर आया था। समीर के पास हैवी व्हीकल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। अब केस दर्ज किया जाएगा।