भोपाल के विश्रांति भवन में बुधवार को अग्रसेन महाराज की 5148वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल राइजिंग क्लब और अग्रवाल महिला मंडल द्वारा रानी सती के पाठ का आयोजन किया गया। समारोह में इंदौर की प्रसिद्ध गायिका स्वाति मुकेश अग्रवाल ने संगीतमय प्रस्तुति दी
.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अग्रवाल महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
अग्रवाल महिला मंडल की सुषमा अग्रवाल, द्रोपती सिंहल और वंदना अग्रवाल ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि, जो भक्त सच्चे मन से रानी सती की पूजा करते हैं, उन्हें सभी मनोकामनाएं पूरी होने का वरदान मिलता है। उन्होंने कहा भारत के कई राज्यों में विशेषकर अग्रवाल समाज में रानी सती जी को बहुत पूजा जाता है।