Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल में एक ही कॉलेज की 3 स्टूडेंट्स से रेप: आरोपियों...

भोपाल में एक ही कॉलेज की 3 स्टूडेंट्स से रेप: आरोपियों ने पहचान और नाम छुपाकर दोस्ती की, वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल – Bhopal News


भोपाल में रहने वाली एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ फरहान खान, साहिल खान और अली खान ने नाम बदलकर दोस्ती की। इसके बाद मिलने बुलाकर अलग-अलग स्थानों पर रेप किया। आरोपियों ने लड़कियों की अश्लील वीडियो भी बना ली थीं। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई और

.

जब आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई तब एक युवती बागसेवनिया थाने पहुंची और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दो अन्य सहेलियों के साथ भी इसी प्रकार की वारदात की गई है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवतियों की काउंसलिंग कराई। इस पर दोनों युवतियों ने जहांगीराबाद और अशोका गार्डन इलाके में रेप होने की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी को अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने में ट्रांसफर किया। फरहान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अली की तलाश की जा रही है। बागसेवनिया पुलिस ने 18 अप्रैल को केस दर्ज किया था। 6 दिन केस को दबाए रखा। गुरुवार को मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में रेप, पॉक्सो एक्ट सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

धर्म बदलने के लिए दबाव बनाते थे आरोपी

तीनों पीड़िताओं ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी उन पर धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते थे। उन्हें शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी।

मामले की सबसे पहले बागसेवनिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

एक ही कॉलेज की बताई जा रही हैं छात्राएं

तीनों छात्राएं एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली बताई जा रही हैं। आरोपियों और उनके बीच दो साल से रिश्ते थे। तीनों पीड़िता बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। तीनों आरोपी भी एक ही कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। एक छात्रा के साथ जब पहली बार ज्यादती हुई, तब वह नाबालिग थी।

पहले एक ने दोस्ती की फिर सहेलियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाया

बताया जा रहा है कि फरहान खान ने सबसे पहले बागसेवनिया में रहने वाली एक छात्रा से दोस्ती की। उसने अपनी पहचान और असल नाम छिपाते हुए युवती को हिंदू नाम बताया। पीड़िता के साथ पहली बार संबंध बनाने के बाद उसने लड़की का वीडियो बना लिया। बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोस्त साहिल और अली से सहेलियों की दोस्ती कराने का दबाव बनाया। दोनों साथियों ने पहली ही मुलाकात में युवतियों से जिस्मानी संबंध बनाए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ज्यादती करना शुरू कर दिया।

अली ने अशोका गार्डन की एक होटल में युवती के साथ ज्यादती की। साहिल ने जहांगीराबाद में एक कमरे में और फरहान ने बागसेवनिया के एक होटल में। लिहाजा पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिसमें अन्य युवतियों के कांटेक्ट नंबर भी मिले हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular