Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeराज्य-शहरभोपाल में चाकू मारकर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की हत्या: बदमाशों ने घर...

भोपाल में चाकू मारकर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर दो भाइयों पर किया हमला, तार टूटने पर हुआ था विवाद – Bhopal News



भोपाल के निशातपुरा इलाके में रहने वाले कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप पांच आदत्न अपराधियों पर लगा है। घटना शनिवार की शाम की है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली पड़ोसी के तार पर गिर गई थी। इससे तार टूट गया, जिस कारण

.

इरफान अंसारी (32) ठेकेदारी करते थे। उनके भाई इमरान ने बताया कि इरफान का निर्माणाधीन मकान उमराव कॉलोनी करोंद में है। सेंट्रिंग प्लेटों की सपोर्ट के लिए यहां बल्लियां लगी थी। एक बल्ली बाहर रोड पर जा गिरी। इससे पड़ोस में रहने वाले भैया उर्फ काले का बिजली का तार टूट गया। भैया इलाके का बदमाश है। तार टूटने के बाद उसने और उसके बेटे अरशू ने जमकर हंगामा किया।

राजीनामा के बाद दोबारा हमाला किया

इरफान से बदसलूकी की। हालांकि मोहल्ले में रहने वाले जिम्मेदारों की समझाइश के बाद विवाद शांत हो गया। इमरान का आरोप है कि शाम को करीब 5:30 बजे भैया और अरशू साथी इमतीयाज मौलाना, आसिफ और शादाब पिस्टल ने दोपहर में राजीनामा हो जाने के बाद भी अचानक हमला किया। इस समय इरफान के साथ छोटा भाई रईस अंसारी भी था। सभी ने मिलकर दोनों भाईयों पर चाकू-छुरी से हमला किया। इलाज के लिए दोनों को हमीदिया में भर्ती कराया। जहां देर रात इरफान की मोत हो गई।

थाना प्रभारी बोले जांच करा रहे हैं

टीआई रुपेश दुबे ने बताया कि घटना की सूचना थाने में किसी ने नहीं थी। अस्पताल की ओर से भी सूचना नहीं मिली थी। किसी तीसरे व्यक्ति की ओर से मिली सूचना के बाद टीम को हमीदिया हॉस्पिटल भेजा है। फरियादी पक्ष के कथन दर्ज कर रहे हैं। जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular