भोपाल में कतिपय युवकों द्वारा किए गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवक सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर तलवार से केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस हंगामे के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट रोड का है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। गांधी नगर पुलिस का कहना है कि यह वीडियो एयरपोर्ट इलाके का नहीं है और घटना की सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।
इस सड़क पर रोजाना होती है हुड़दंग जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट से लेकर रंगला चौराहे तक अक्सर देर रात युवक वाहनों से रेस लगाते और हुड़दंग मचाते नजर आ जाते हैं। इससे पहले भी इस इलाके में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। लेकिन इन घटनाओं पर पुलिस की सख्ती के बावजूद युवाओं के बीच कानून का डर नजर नहीं आ रहा है।