Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरभोपाल में नकली नोट चलाने वाला डिलीवरी बॉय अरेस्ट: 40 हजार...

भोपाल में नकली नोट चलाने वाला डिलीवरी बॉय अरेस्ट: 40 हजार के नोट मार्केट में खपाए; शक न हो, इसलिए 50-100 के नोट छापे – Bhopal News


भोपाल के निशातपुरा पुलिस ने शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान नकली नोट खपाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिखावे के लिए स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। आसानी से पकड़ा न जा सके इसलिए केवल 100 और 50 रुपए के ही नकली नोट खुद

.

वह नकली नोट अपने घर में कम्प्यूटर से प्रिंट करता था। उसने अब तक करीब 40 हजार नकली नोट बाजार में खपा भी दिए हैं। इस बात का खुलासा उसने पुलिस की पूछताछ में किया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसीपी रिचा जैन ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा सवार स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय को रोका था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस को शक हुआ और उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें कुछ नकली नोट मिले। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जाकिर खान बताया, जो कोहेफिजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पूछताछ में बोला- घर पर छिपा रखे हैं नकली नोट

पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि नकली नोट उसके घर पर भी रखे हुए हैं। क्योंकि वह अपने घर में ही नकली नोट प्रिंट करता है। इसके बाद पुलिस की टीम शनिवार की तड़के सुबह उसे लेकर घर पहुंची और नकली नोट बरामद किए। पुलिस को उसके पास से 100 रुपए के 72 नोट और पचास रुपए के 59 नोट मिले। साथ ही पुलिस ने उसके पास से कम्प्यूटर प्रिंटर भी जब्त कर लिया।

निशातपुरा पुलिस ने आरोपी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

40 हजार के नोट मार्केट में खपाए

सब इंस्पेक्टर अहिरवार ने बताया कि अब तक उसने चालीस हजार रुपए के नकली नोट बाजार में खपाए हैं। वह करीब छह महीने से नकली नोटों की प्रिंटिंग कर रहा था। वह सिर्फ पचास और सौ रुपए के नोट ही प्रिंट करता था। क्योंकि उसे पता था कि छोटे नोट मार्केट में आसानी से चल जाएंगे और किसी को उस पर शक भी नहीं होगा। पुलिस आरोपी से नकली नोट बेचने के एंगल पर भी पूछताछ कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular