जयभीम पदयात्रा का आयोजन किया गया।
भोपाल। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को राजधानी में जयभीम पदयात्रा का आयोजन किया गया। शौर्य स्मारक से निकली यह पदयात्रा अंबेडकर चौराहा होते हुए वापस शौर्य स्मारक पर संपन्न हुई।
.
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने शौर्य स्मारक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर “जय भीम” और “जय भारत” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक पदयात्रा में भाग लिया। यात्रा में भोपाल की महापौर मालती राय, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक राकेश गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे।

युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर “जय भीम” और “जय भारत” के नारों के साथ पदयात्रा में भाग लिया।
मंत्री सारंग ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जय भीम पदयात्रा केवल एक मार्च नहीं, बल्कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प है। आज का युवा यदि उनके सिद्धांतों को अपनाता है, तो वह सामाजिक समता और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक न्याय, समानता और संविधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना था। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में मनाया जा रहा है।