Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeराज्य-शहरभोपाल में महिला कांग्रेस का आज प्रदर्शन: एमपी में बच्चियों से दुष्कर्म की...

भोपाल में महिला कांग्रेस का आज प्रदर्शन: एमपी में बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध, पुलिस कमिश्नर को देंगी ज्ञापन – Bhopal News


एमपी के अलग-अलग जिलों से छोटी-छोटी बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भोपाल में 3 साल की मासूम के साथ उसके आईटी टीचर ने दुष्कर्म किया। हरदा के सिराली में कुरकुरे दिलाने के बहाने 5 साल की बच्ची से रेप की घटना हुई। मुरैना के अंबाह म

.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन देने जाएंगी।

मप्र में लगातार माताएं, बहनें और अब छोटी-छोटी अबोध बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। अपराधियों में कानून का डर नहीं रहा।

मप्र में शिवराज सरकार ने दुष्कर्मियों को फांसी देने का कानून बनाकर खूब जोर-शोर से प्रचार किया गया था। लेकिन, इसके बावजूद भी अपराधियों में कोई डर नहीं हैं।

हरदा में रेप की घटना से नाराज लोगों ने देर रात अस्पताल को घेराव किया। मंगलवार को भी प्रदर्शन हुआ था।

बच्चियों से दुष्कर्म की हालिया घटनाएं…

भोपाल में टीचर ने 3 साल की बच्ची से किया रेप एक हफ्ते पहले भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल के आईटी टीचर ने 3 साल की बच्ची से रेप किया। बच्ची की मां ने एफआईआर दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ टीचर ने गलत काम किया है। दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी शिकायत करने वे स्कूल पहुंचीं। उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर..

हरदा में बच्ची से रेप, हाईवे पर चक्काजाम हरदा के छीपाबड़ में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद नाराज लोगों ने सोमवार देर रात सिराली के सरकारी अस्पताल का घेराव कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह भी अस्पताल के सामने हंगामा किया। वहीं सेन समाज के लोगों ने नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। दोपहर से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम 6बजे तक चला। प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।

अंबाह में 9 साल की बच्ची से रेप का आरोपी उदयभान गुर्जर..

अंबाह में 9 साल की बच्ची से रेप का आरोपी उदयभान गुर्जर..

मुरैना के अंबाह में 9 साल की बच्ची खून से लथपथ घर पहुंची मुरैना के अंबाह में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया। बच्ची सोमवार शाम को बकरियां चराने अपने खेत में गई थी। तभी वहां पड़ोसी गांव शिकहरा के रहने वाले ऊदयवीर गुर्जर (33) ने अकेला पाकर पकड़ लिया। पीड़िता का मुंह बंदकर उसके साथ रेप की वारदात की। इसके बाद उसे छोड़कर भाग गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

राजगढ़ जिले में नाबालिग से दुष्कर्म राजगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया । आरोपी राजस्थान से अपने रिश्तेदार के यहां आया था। आरोपी ने मक्के के खेत में नाबालिग से रेप किया और फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता अपने पिता के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत मिलने पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो, एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बालाघाट में नाबालिग से इंस्टाग्राम से पहचान की, फिर अपहरण कर किया था दुष्कर्म बालाघाट में लांजी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने पहले नाबालिग के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से जान-पहचान बढ़ाई और बाद में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। 11 सितंबर को पीड़ित ने युवक अखिलेश झगराहे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से मेरे साथ जान-पहचान बढ़ाई और एक दिन वह मुझे स्कूल जाने के रास्ते से डरा-धमकाकर अपनी बाइक में जबरन बैठाया और एक खंडहरनुमा मकान में ले गया। यहां पढ़ें पूरी खबर..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular