भोपाल में 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना बागसेवनिया की एक पॉश टाउनशिप की है। 50 साल के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
.
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी के मुताबिक, ‘बच्ची खेलने के लिए टाउनशिप से बाहर गई थी। शाम को टाउनशिप लौटी। अंदर जाने के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस से एंट्री होती है। गार्ड ने बच्ची की अंगुली बायोमैट्रिक डिवाइस में लगाने के बहाने उसे बैड टच किया।’
घटना के बाद बच्ची घबरा गई और हांफते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया। इसके बाद फौरन परिजन थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपी कब से काम कर रहा था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है, पुलिस जांच कर रही है।
बच्ची की काउंसिलिंग की गई बच्ची के परिजन का कहना है कि घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है, वो बहुत घबराई हुई है। पुलिस ने बच्ची की काउंसिलिंग की है। उसकी देखरेख की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें-
ट्यूटर के पति ने बच्ची को बैड टच किया
नितिन देशमुख पत्नी की गैर मौजूदगी में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था।
भोपाल में छठवीं की छात्रा के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। वारदात को कोचिंग टीचर के पति ने अंजाम दिया है। बच्ची के मुताबिक, पत्नी की गैर मौजूदगी में आरोपी उसके साथ अक्सर अश्लील हरकतें करता था। मामला अवधपुरी इलाके का है। बच्ची ने कोचिंग जाने से इनकार किया तो मां ने पूछताछ की। इसके बाद बच्ची ने आरोपी की करतूत का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर…