Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeराज्य-शहरभोपाल स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार: अप्रैल में...

भोपाल स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार: अप्रैल में होगा उद्धाटन, किफायती दामों में मिलेगी टीवी और फ्री वाईफाई सुविधा – Bhopal News


भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आरामदायक ठहराव के लिए प्रदेश का पहला पॉड होटल पूरी तरह तैयार हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इसका उद्घाटन 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है। इस अवसर पर रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय, डीआरएम देवाशीष त्रिप

.

क्या है पॉड होटल

पॉड होटल, जिसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जापान में विकसित किया गया था। इसमें छोटी-छोटी कैप्सूल नुमा इकाइयों में यात्रियों के ठहरने की सुविधा दी जाती है। यह उन यात्रियों के लिए आदर्श होता है जो किफायती दर पर ठहरने की सुविधा चाहते हैं। पॉड होटल में कम जगह में उच्च श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

यह है भोपाल रेलवे में फैमिली पॉड। जिसकी जल्द शुरुआत होनी है।

ऐसा है सिंगल कैप्सूल या पॉड।

ऐसा है सिंगल कैप्सूल या पॉड।

भोपाल स्टेशन की प्लेटफॉर्म 6 की बिल्डिंग में बनी है यह स्लीपिंग पॉड होटल।

भोपाल स्टेशन की प्लेटफॉर्म 6 की बिल्डिंग में बनी है यह स्लीपिंग पॉड होटल।

भोपाल में पॉड होटल की जरूरत भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस पॉड होटल की योजना बनाई गई थी। नई बिल्डिंग 20 अक्टूबर 2019 को शुरू की गई थी और लगभग 6 साल बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इससे पहले साल 2021 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहला पॉड होटल खोला गया था। अब भोपाल स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों के आरामदायक और किफायती ठहराव को सुनिश्चित करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular