Last Updated:
Kesariya And Red Clothes On Tuesday : मंगलवार का दिन अगर पूरी भक्ति और सही तरीके से बिताया जाए तो जीवन में सकारात्मक बदलाव ज़रूर आते हैं. सही रंग के कपड़े पहनने से आपकी ऊर्जा में भी फर्क पड़ता है और पूजा का असर…और पढ़ें
मंगलवार को केसरिया और लाल रंग के कपड़े पहनने के फायदे
Kesariya And Red Clothes On Tuesday : ग्रहों से जुड़े होते हैं और हर दिन की अपनी खासियत होती है. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से जुड़ा होता है और यह दिन शक्ति, साहस और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को बजरंगबली यानी हनुमान जी की भक्ति के लिए बहुत खास माना गया है. जो लोग मंगलवार को पूरी श्रद्धा और सही तरीके से पूजा करते हैं, उनके जीवन से कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस दिन पूजा के साथ साथ सही रंग के कपड़े पहनना भी बहुत मायने रखता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मंगलवार का महत्व
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मन और शरीर दोनों को शक्ति मिलती है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है या जीवन में लगातार बाधाएं आ रही हों, उन्हें मंगलवार के दिन पूजा ज़रूर करनी चाहिए. ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और कामों में सफलता मिलने लगती है.
यह भी पढ़ें – सप्ताह की शुरुआत सफेद से करें: जानिए सोमवार को सफेद कपड़े पहनने के 6 अद्भुत फायदे, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मंगलवार को पहनें लाल या केसरिया कपड़े
इस दिन अगर आप लाल या केसरिया रंग के कपड़े पहनते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. ये रंग हनुमान जी को प्रिय होते हैं और इन रंगों का प्रभाव आपके आत्मबल और मानसिक स्थिति पर भी अच्छा पड़ता है. लाल रंग साहस और ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि केसरिया रंग संयम और भक्ति का भाव बढ़ाता है. जब आप इन रंगों में पूजा करते हैं तो इसका असर जल्दी दिखाई देता है.
किस रंग से बचना चाहिए?
मंगलवार के दिन डार्क हरे या काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इन रंगों को इस दिन शुभ नहीं माना जाता. इनका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है और पूजा का सही फल नहीं मिल पाता. कोशिश करें कि इस दिन हल्के और साफ सुथरे कपड़े ही पहनें.
यह भी पढ़ें – किस्मत बदल देंगे वास्तु के ये उपाय! घर में रुकने लगेगा पैसा, जानें क्या करें और क्या करने से बचें?
क्या करें और क्या न करें?
-मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें और हनुमान जी की पूजा करें.
-हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है.
-पूजा के समय लाल या पीले फूल चढ़ाएं.
-इस दिन मांस, शराब और अंडे जैसी चीजों से दूर रहें. ये चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं.
-लोहे की चीजें जैसे चाकू, कैंची आदि खरीदने से बचें. माना जाता है कि इससे घर में कलह बढ़ती है.