मंगेतर से दुष्कर्म करने वाला पकड़ा गया आरोपी अनिल पारा
ग्वालियर में मंगेतर से दुष्कर्म कर सगाई तोड़ने वाले आरोपी को ग्वालियर थाना पुलिस ने मुरैना से धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी पिछले एक साल से शादी का वादा कर युवती का शोषण कर रहा था। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया
.
इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस से की थी।
यह है पूरा मामला
बता दें ग्वालियर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर घासमण्डी निवासी 24 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि अनिल पारा, पुत्र कन्हैया लाल पारा, निवासी उत्तम पुरा मुरैना, उसकी मौसेरी बहन का देवर है और एक साल पहले उसकी सगाई उससे हुई थी।
सगाई के बाद उसका पीड़िता के घर आना-जाना था। 10 मई 2023 को अनिल धार्मिक यात्रा से वापस आया और उनके घर पर रुका था। उस समय युवती घर पर अकेली थी और शादी का वादा कर उसने उसके साथ गलत काम किया।
इसके बाद भी वह उसका शोषण करता रहा। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला, तो वह बहाने बनाने लगा और कुछ समय बाद उसने सगाई तोड़ दी और शादी से इनकार कर दिया।
परिजनों ने सुलह करने का किया प्रयास
पीड़िता के परिजनों को जब सगाई तोड़ने का पता चला तो उन्होंने सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। फिर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है:
मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि युवती से सगाई के बाद दुष्कर्म करने और सगाई तोड़ने के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।