अब कांग्रेस के कार्यक्रमों में नेता सिर्फ भाषण देने मंच पर जाएंगे। बैठने की कुर्सिंयां मंच के सामने लगेंगी।
भोपाल में पिछले महीने यानि 10 मार्च को रंगमहल चौराहे पर किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव के कार्यक्रम का मंच टूट गया था। इस घटना में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह, महेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र जोशी सहित आधा दर्जन नेता गंभीर घायल
.
कांग्रेस ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, संगठन मंत्रियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों को पार्टी के कार्यक्रमों की मंच व्यवस्था, स्वागत, भाषण, वाहन व्यवस्था और बैकड्रॉप की गाइडलाइन भेजी है। जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों पर इसे पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली से मंजूरी मिली, भोपाल में चर्चा बाकी एमपी कांग्रेस ने कार्यक्रमों को लेकर जो गाइडलाइन बनाई है, उसकी दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमीटी (एआईसीसी) से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। प्रदेश स्तर पर 20 अप्रैल को होने वाली बैठक में सहमति के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश के जिन नेताओं पदाधिकारियों को यह गाइडलाइन भेजी गई है, उनसे यह कहा गया है कि यदि कोई सुझाव हो तो 19 अप्रैल तक भेज दें ताकि जरूरी सुझावों को शामिल करते हुए इसे फाइनल मंजूरी मिल सके।
कार्यक्रमों के पहले की तैयारियां
- कार्यक्रमों में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो अनिवार्यतः: रखवाई जाएं। और अतिथियों द्वारा सूत की माला से माल्यार्पण किया जाए।
- कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के गायन से किया जाए।
- कार्यक्रम के समापन में जन-गण-मन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
- मंच संचालक द्वारा सभी को इस संबंध में कार्यक्रम के दौरान इन बातों को बार-बार दोहराया जाए। ताकि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के दौरान अनुशासन का पालन हो।
कार्यक्रमों में मंच पर कुर्सियां लगाने के बजाए सिर्फ डायस रखी जाएगी। नेता और वक्ता भाषण देने के बाद वापस नीचे बैठेंगे।

जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल जिला स्तरीय मंच- जिला स्तर के संगठन के ऐसे कार्यक्रम जिसमें बडे़ नेताओं, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश प्रभारी शामिल हों। उस कार्यक्रम में सिर्फ 12 बाय 12 फीट और 3 फीट ऊंचाई का मंच वक्ताओं के लिए बनाया जाएगा, जिसमें बोलने के लिए बीचों बीच डायस रखी जाएगी। इस मंच पर बैकड्रॉप में 16 बाय 16 फीट का होर्डिंग लगाया जाएगा। यानि मंच पर कोई नेता नहीं बैठेगा। नाम बुलाने पर नेता डायस पर जाकर स्पीच देंगे और नीचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे।







10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में मंच टूटने से कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता घायल हुए थे।
भाषणों के लिए भी गाइडलाइन तय सभी वक्ता बिना मुद्दे और विषय के लंबा भाषण देने से बचें। मंच पर एक घंटी रखी जाए। ताकि तय समय से बिना विषय वस्तु के यदि लंबा भाषण वक्ता देते हैं तो घंटी बजाकर भाषण को संक्षिप्त कराया जा सके। मंच के ठीक सामने दर्शक दीर्घा में कोई भी नेता या मोर्चा संगठन के कार्यकर्ता अपने झंडे, बैनर लहराकर कार्यक्रम में व्यवधान न पैदा करें।

वाहन को लेकर भी ये है निर्देश जब भी जिले में किसी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता का दौरा हो तो जिस वाहन में नेता बैठें उसमें स्थानीय जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष को जरूर बिठाया जाए। जिस नेता का दौरा है उनके लिए जिला प्रभारी संबंधित जिले के अध्यक्ष से समन्वय करके वाहन तय करके उसमें ही नेतागणों को बिठाएं। वाहन किसी आपराधिक और विवादित व्यक्ति का ना हो। इसका ध्यान रखें। जिन वाहनों पर रोड टैक्स, चालानी कार्रवाई, ईएमआई बकाया हो ऐसे वाहन में वरिष्ठ नेताओं को न बिठाएं। वाहन चालक नशे का आदी न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
ऐसा बनेगा कार्यक्रमों के मंच का बैकड्रॉप राहुल गांधी की बड़ी फोटो के साथ तीन राष्ट्रीय नेता, दो पूर्व सीएम, दो पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सांसद, राष्ट्रीय सचिव की फोटो लगाई जा सकेगी। इसी ऊपर की लाइन में दाएं तरफ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश प्रभारी की बराबर की फोटो लगाई जाएंगी। बैकड्रॉप के बीच में कार्यक्रम का विवरण और बाएं तरफ तीन स्थानीय विधायकों की फोटो और दाएं तरफ बड़ी प्रदेश अध्यक्ष की फोटो लगाई जाएगी।
नीचे की लाइन में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सोशल मीडिया के चीफ की तस्वीरें लगाई जाएं। सबसे नीचे आयोजक- संबंधित जिले की जिला कांग्रेस कमेटी का नाम लिखा जाए।

पार्टी के कार्यक्रमों में अनुशासन रहे इसकी सब चिंता करें कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया- एक महीने पहले एक दुखद घटना हुई थी। पार्टी का मंच टूटने से कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को चोटें लगी थीं। पार्टी ने इस बात को गंभीरता से लिया। जिलों से लेकर सभी पदाधिकारियों के बीच इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी कि ऐसी कुछ गाइडलाइन होना चाहिए, जिससे कार्यक्रमों में सभी लोग अनुशासित रहें। और सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम हो। हम इसको लेकर पहले से काम कर रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें….
भोपाल में प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 10 से ज्यादा घायल

प्रदर्शन के बीच मंच टूट गया। कई नेता घायल हो गए।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव सिद्धांता अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं। पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में हैं। यह खबर भी पढें…