Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeराज्य-शहरमंडला के बड़ी खैरी में हुई चोरी का खुलासा: पुलिस ने...

मंडला के बड़ी खैरी में हुई चोरी का खुलासा: पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 लाख के जेवरात और नगदी जब्त – Mandla News



मंडला पुलिस ने दो चोर को पकड़ा, 3 लाख के जेवरात और नगदी बरामद

मंडला कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 3,500 रुपये नगद बरामद किए हैं।

.

हॉल का ताला और लॉकर तोड़कर की गई चोरी

घटना 15-16 जनवरी की रात की है, जब बड़ी खैरी निवासी मंजूल कुमार पटेल के घर में चोरी हुई। घटना के वक्त पटेल प्रयागराज में थे, और उनकी पत्नी और बच्चे भी रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। 16 जनवरी की सुबह जब उनकी पत्नी घर लौटीं, तो उन्होंने पाया कि हॉल का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का लॉकर तोड़कर सारे जेवरात और नगद चोरी कर लिए गए हैं।

पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र से सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ चारली (27) और राहुल चौधरी (26) के रूप में हुई। दोनों आरोपी बड़ी खैरी के निवासी हैं।

राहुल चौधरी पर चोरी और जुआ एक्ट के 5 केस दर्ज

पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में पता चला कि राहुल चौधरी के खिलाफ जुआ एक्ट और चोरी के पांच अन्य मामले दर्ज हैं। वहीं, प्रदीप के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित पांच मामलों में केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular