मंडला जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएमएचओ से रिपोर्ट मांगा है। घटना 25 अप्रैल की है। युवक के फांसी लगाने के बाद परिजन अस्पताल लेकर आए थे। यहां पर पहुंचते ही दुर्गेश सिंगरोरे
.
अस्पताल के गार्ड को मृतक के भाई ने मारा थप्पड़
मृतक के भाई मुकेश सिंगरोरे ने अस्पताल के गार्ड को थप्पड़ मार दिया और डॉक्टरों से अभद्रता के आरोप लगे हैं। इसके बाद डॉक्टर, गार्ड और स्टाफ ने मुकेश और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की।
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर मरीज को लाते समय गार्ड को थप्पड़ मारते दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में डॉक्टर, गार्ड और अस्पताल स्टाफ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में की शिकायत
सीएमएचओ डॉ केसी सरोते ने जिला अस्पताल के सीएस डॉ विजय धुर्वे और आरएमओ से घटना की जानकारी ली है। कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टरों ने शुक्रवार को और परिजनों ने शनिवार को शिकायत की। पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी।