मैहर में जॉइंट डायरेक्टर आंचलिक मंडी बोर्ड ने शुक्रवार को सतना व मैहर की कृषि उपज मंडियों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अमरपाटन मंडी के अतिक्रमण का भी स्थल जायजा लिया।
.
हाल ही में संभागीय मुख्यालय में ज्वॉइन करने के बाद पहली बार कृषि उपज मंडियों के दौरे पर निकले जेडी आनंद मोहन शर्मा शाम को अमरपाटन पहुंचे। कृषि उपज मंडी परिसर के अतिक्रमण का जायजा लेने के बाद जेडी ने वहां काबिज दुकानदारों से भी मुलाकात की।
न्यायालय में लंबित है मामला
जेडी आनंद मोहन ने बताया कि मंडी परिसर में वर्षों से व्यापारी काबिज है। मामला भी स्थानीय न्यायालय में लंबित है। दुकानदारों से मिलकर उनकी बात समझे। जेडी के मुताबिक मंडी परिसर की वर्तमान स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।
जेडी ने दुकानदारों से भी मुलाकात की।