Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeराज्य-शहरमंडी में अतिक्रमण का जेडी ने लिया जायजा: मैहर में दुकानदारों...

मंडी में अतिक्रमण का जेडी ने लिया जायजा: मैहर में दुकानदारों से भी मुलाकात की, वरिष्ठ अफसरों को देंगे रिपोर्ट – Maihar News


मैहर में जॉइंट डायरेक्टर आंचलिक मंडी बोर्ड ने शुक्रवार को सतना व मैहर की कृषि उपज मंडियों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अमरपाटन मंडी के अतिक्रमण का भी स्थल जायजा लिया।

.

हाल ही में संभागीय मुख्यालय में ज्वॉइन करने के बाद पहली बार कृषि उपज मंडियों के दौरे पर निकले जेडी आनंद मोहन शर्मा शाम को अमरपाटन पहुंचे। कृषि उपज मंडी परिसर के अतिक्रमण का जायजा लेने के बाद जेडी ने वहां काबिज दुकानदारों से भी मुलाकात की।

न्यायालय में लंबित है मामला

जेडी आनंद मोहन ने बताया कि मंडी परिसर में वर्षों से व्यापारी काबिज है। मामला भी स्थानीय न्यायालय में लंबित है। दुकानदारों से मिलकर उनकी बात समझे। जेडी के मुताबिक मंडी परिसर की वर्तमान स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।

जेडी ने दुकानदारों से भी मुलाकात की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular