पहलगाम हमले पर बातचीत करते हुए पूर्व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर समेत अन्य पूर्व सैनिक।
हिमाचल के जिले मंडी में पूर्व सैनिक लीग की बैठक शनिवार को पैलेस में आयोजित की गई। कारगिल हीरो और पूर्व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पहलगाम हमले में शहीद हुए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
.
पूर्व सैनिकों ने पहलगाम हमले को कायराना करार दिया। उन्होंने सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की। सभी पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो वे सीमा पर जाने को तैयार हैं।
पैलेस में आयोजित बैठक में मौजूद कारगिल हीरो और पूर्व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर समेत अन्य पूर्व सैनिक।
पहलगाम हमले से हर भारतीय आहत
कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने कहा कि इस हमले से हर भारतीय आहत है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आज आर्थिक, राजनीतिक और कूटनीतिक रूप से विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। यह स्थिति उसकी गलत नीतियों का परिणाम है।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए कि वह दोबारा ऐसी हरकत न कर सके।