मंडी में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग ने मंगलवार को 9वां आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स-डे मनाया। रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पांच पूर्व सैनिकों को सम्मानित किय
.
इनमें महावीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर कांशी राम, युद्ध सेवा मैडल से सम्मानित ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, सौर्य चक्र और सेना मैडल विजेता कैप्टन हल्का राम चौहान, सौर्य चक्र विजेता कैप्टन देश राज ठाकुर और कैप्टन खेम सिंह शामिल हैं।
रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर सभा को संबोधित करते हुए।
रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि यह दिवस भारत के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा की 14 जनवरी 1953 को हुई सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल पूर्व सैनिकों की सेवाओं को याद करने का अवसर है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
कैप्टन हल्का राम चौहान ने कहा कि वर्दी पहनने का उनका सपना आज भी सम्मानित हो रहा है, जो नए सैनिकों और सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मकर संक्रांति के अवसर पर एक्स सर्विस लीग ने सभी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए खिचड़ी का भी आयोजन किया।