Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeराज्य-शहरमंत्री की कैंसर अस्पताल, न्यूरोलॉजी विभाग की मांग मुख्यमंत्री ने मंच से...

मंत्री की कैंसर अस्पताल, न्यूरोलॉजी विभाग की मांग मुख्यमंत्री ने मंच से की पूरी, राजपूत ने जताया आभार – Sagar News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग पर स्वीकृति देते हुए सागर में जल्दी ही कैंसर अस्पताल खोलने व बीएमसी में न्यूरो सर्जरी विभाग शुरू करने सहित गायनी विभाग में दो अतिरिक्त प्राध्यापक के पदों की मंजूर

.

मुख्यमंत्री सागर में गौरव दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे, उसी दौरान मंत्री राजपूत ने मंच से सागर के लिए अन्य मांगों के साथ यह दो बड़ी मांगें रखी थीं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से संभाग में कैंसर के इलाज की सुविधा न होने और यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, भोपाल, इंदौर जाने की पीड़ा से अवगत कराया। साथ ही न्यूरो सर्जरी की व्यवस्था न होने पर कई लोगों के असमय काल के गाल में समा जाने की बात भी रखी। उन्होंने प्रसव एवं सिजेरियन प्रसव की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए दो अतिरिक्त प्राध्यापक के पदों की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने त्वरित रूप से ध्यान देते हुए अपने केबिनेट के साथी की बात को गंभीरता से लिया और सागर में जल्दी ही कैंसर अस्पताल खोलने व बीएमसी में न्यूरो सर्जरी विभाग शुरू करने सहित गायनी विभाग में दो अतिरिक्त प्राध्यापक के पदों की मंजूरी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा तत्काल ही मांगें पूरी किए जाने पर केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा यह मांगें माने जाने से संभागभर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, कोई भी व्यक्ति अब इन समस्याओं के कारण सागर से बाहर इलाज के लिए नहीं जाएगा, कई लोगों की जिंदगी आपके द्वारा बचाई जाएगी, जिसके लिए आपका आभार और धन्यवाद है। मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सागर से विशेष लगाव है। उनसे जो भी मांगा जाता है वह वे अवश्य ही पूरा करते हैं। उनके मार्गदर्शन व नेतृत्व में सागर लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular