सुपौल के छातापुर में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद शासन में अपराध को बढ़ावा दिया गया। अपहरण की साजिशें मुख्यमंत्री आवास से रची जा
.
मंत्री बबलू ने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद दो अंकों तक सिमट जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है और केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट से राज्य के सभी वर्गों को फायदा मिलेगा। बजट से कृषि, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं को नई गति मिलेगी।
बिहार में बुनियादी ढांचे का विकास
मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। इस अवसर पर भाजपा के सुपौल जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा उर्फ राघव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।