शराब के नशे में मंत्री के जेठ ने किया था विवाद
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ (पति के बड़े भाई) राजू राजवाड़े और साथी राजू सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज किया है। अंबिकापुर में दोनों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मी और बस कर्मचारी से बदसलूकी की थी। बस कर्मचारी क
.
बस कर्मचारी का आरोप है कि 25 अगस्त की रात राजू राजवाड़े और राजू सिंह अपनी कार को बस स्टैंड में लगाकर शराब पी रहे थे, जिसकी वजह से जाम लग गई। कार नहीं हटाने से विवाद बढ़ गया। बस कर्मचारी ने कहा कि राजू राजवाड़े और राजू सिंह ने गाली-गलौज और धमकी भी दी।
कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो
पुलिस ने कराया था MLC
विवाद के बाद पुलिसकर्मी राजू राजवाड़े और राजू सिंह को बस स्टैंड पुलिस चौकी ले आई थी। इस दौरान राजू राजवाड़े ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उनसे बात कराने कहा। पुलिस ने दोनों का मुलाहिजा कराया और दोनों को छोड़ दिया था।
मुलाहिजा रिपोर्ट में राजू राजवाड़े और राजू सिंह नशे की हालत में मिले थे। प्रधान आरक्षक देव नारायण नेताम ने राजू राजवाड़े के खिलाफ हुज्जत और गाली-गलौज करने के साथ ही वर्दी का बैच नोच लेने की शिकायत की थी।

पुलिस ने 25 अगस्त की रात दोनों का मुलाहिजा करा लिया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।
कोतवाली थाने में दर्ज हुई FIR
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन, गाली-गलौज और धमकी देने की धारा 296, 351(2) तथा आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरगुजा SP योगेश पटेल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस ने FIR को ऑनलाइन नहीं किया है।
हटाए गए हेड कॉन्स्टेबल
सरगुजा एसपी योगेश पटेल के मौखिक निर्देश पर शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम को लाइन भेज दिया था। मामले में किरकिरी के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को कोतवाली थानाक्षेत्र से हटाकर गांधीनगर थाने में पदस्थ कर दिया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था।
कांग्रेस हमलावर, मंत्री का भी आया था बयान
मामले का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा था कि मैडम आपके रिश्तेदारों को काबू में रखें, आम जनता परेशान होती है। कांग्रेस के हमलावर होने के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा था कि जो दोषी होंगे-उन पर कार्रवाई होगी। चाहे हमारे घर के हों या किसी के भी घर के हों गलत का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा।
इससे संबंधित और भी खबरें…
1. मंत्री राजवाड़े के जेठ ने पुलिसकर्मी का नोचा बैच, VIDEO: छत्तीसगढ़ में नशे में सस्पेंड कराने की धमकी, कांग्रेस बोली-मैडम रिश्तेदारों को काबू में रखें
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में थाने के अंदर नशे में एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता रहा है। फोन लगाकर मंत्री से बात करने की जिद की, क्योंकि पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया था। कांग्रेस ने भी वीडियो शेयर कर लिखा है कि मैडम, अपने रिश्तेदारों को काबू में रखें। यहां पढ़िए पूरी खबर…
2. शराब के नशे में मंत्री राजवाड़े का जेठ, VIDEO: छत्तीसगढ़ में हेड-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कराने की धमकी, कांग्रेस ने लिखा-मैडम रिश्तेदारों को काबू में रखें
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में थाने के अंदर नशे में एक युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता रहा है। फोन लगाकर मंत्री से बात करने की जिद की, क्योंकि पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया था। कांग्रेस ने भी वीडियो शेयर कर लिखा है कि मैडम, अपने रिश्तेदारों को काबू में रखें। यहां पढ़िए पूरी खबर…