गिरफ्तार आरोपी सोहेल कई संगीन मामले दर्ज हैं।
मंदसौर पुलिस ने चोरी की दो पिकअप गाड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 60 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
.
पहला मामला 15 मार्च का है, जब रमेश कुमावत की पिकअप इंद्रा कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास से चोरी हुई। दूसरी वारदात 23 मार्च को हुई, जब उज्जैन के गडसिंगा निवासी गोविंद पंवार की पिकअप कृषि मंडी से चुराई गई।
पिकअप और अवैध शराब बरामद मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी एसआई कपिल सोराष्ट्रीय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिंदपन गांव के पास से सोहेल उर्फ अन्ना को पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी की एक पिकअप और अवैध शराब मिली।
साथियों के साथ चोरी की गाड़ियां पूछताछ में सोहेल ने अपने दो साथियों के साथ पिकअप चोरी करना कबूल किया। उसके साथी सूरज बंजारा और करण मालवीय अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक सोहेल का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर हत्या, चोरी, अवैध हथियार रखने और छेड़छाड़ जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी और वाहन चोरी का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।