मंदसौर में शराब ठेकेदार की मनमानी से परेशान रहवासियों ने बुधवार रात संचित रोड पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना है कि कॉलोनियों के आसपास शराब दुकान होने से शराबी आए दिन उपद्रव करेंगे, जिससे घर की बहन बेटियों और बच्चों को परेशानी होगी। चक्काजाम की सू
.
सरकार के शराबबंदी वाले जिलों में शामिल मंदसौर के आसपास के क्षेत्रों में शराब दुकान खुलने से स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय रहवासी जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान खोलना गलत है। उन्होंने चिंता जताई कि लोग यहां बैठकर शराब पिएंगे, जिससे आसपास रहने वाले परिवारों को परेशानी होगी।
रहवासियों को समझाइश देते टीआई।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर जग्गाखेड़ी में शराब दुकान स्थित थी। यहां से आने जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिससे नाराज ग्रामीणों ने 4 अप्रैल को दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद शराब ठेकेदार ने दुकान को जग्गाखेड़ी के आगे स्थानांतरित करने का फैसला किया। अब ठेकेदार रिहायशी कॉलोनियों से महज 500 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोलने की तैयारी में है। जिसके आसपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग, सम्यक डायमंड और जिनेन्द्र विहार कॉलोनी स्थित है।
शराब दुकान लगने की खबर के फैलते ही कॉलोनी वासियों ने बुधवार रात संजीत रोड पर चक्का जाम कर दिया।
पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म
वायडी नगर पुलिस थाने के टीआई संदीप मंगोलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश के बाद स्थिति शांत हुई और चक्का जाम समाप्त हुआ।