आगर मालवा में के टिल्लर कॉलोनी से एक ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है।
.
बच्चा भव्यांश अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो में सवार चार-पांच बदमाशों ने गाड़ी रोकी। उन्होंने रोशनी के हाथों से बच्चे को छीन लिया। उसके शोर मचाने पर भी बदमाश बच्चे को लेकर बड़ौद रोड की तरफ फरार हो गए।
बच्चे की मां ने कोतवाली थाने में की शिकायत
बच्चे की मां रीना बामनिया ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पति पर अपहरण की साजिश का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि करीब एक साल पहले भी बच्चे का पिता उसे ले गया था। तब कोतवाली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बच्चे को बरामद किया था। न्यायालय ने बच्चे की सुपुर्दगी मां को दी थी।
बच्चे के साथ पति से 2 साल से अलग रह मां
रीना ने बताया कि वह अपने पति मनोज से करीब 2 साल से अलग रह रही है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस भी लगा रखा है जिसकी अगली सुनवाई 25 मार्च को है।
पुलिस का मानना है कि इस बार भी पिता ने ही अपहरण की साजिश रची होगी। पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी है। बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।