महाकाल मंदिर की आय घटने के बाद सामने आए रुपए लेकर अवैध तरीके से दर्शन कराने के मामले में अभी तक आठ आरोपी बन चुके हैं। इनमें दर्शन प्रभारी व सफाई निरीक्षक गुरुवार को जेल चले गए, जबकि गिरफ्तार सत्कार अधिकारी, प्रोटोकाॅल प्रभारी, आईटी प्रभारी और नंदी ह
.
पुलिस इनके बैंक ट्रांजेक्शन, कॉल डिटेल समेत वॉट्सएप चैटिंग की जांच कर रही है। इधर, महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ काे स्थानांतरित किए जाने के बाद मंदिर प्रशासक का अस्थायी चार्ज एडीएम अनुकुल जैन को दिया है।