बदायूं2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के थाना उसहैत क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की। यह घटना नौगवां नसीरनगर गांव में शनिवार दोपहर को हुई। आरोपी युवक ने मंदिर में घुसकर पहले पुजारी ब्रजेश्वर नाथ को चाकू दिखाकर धमकाया। डर के मारे पुजारी मंदिर से बाहर भाग गए।
इसके बाद आरोपी ने मंदिर में स्थापित लगभग छह मूर्तियों को खंडित कर दिया। मूर्तियां तोड़ने के बाद आरोपी मौके से भागने लगा। हालांकि, ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी को थाना उसहैत पुलिस के हवाले कर दिया।

मंदिर में मूर्तियां तोड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। मंदिर की मूर्तियों के खंडित होने से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोग इस घटना से काफी गुस्सा है। इधर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।