Last Updated:
Temple Donation : हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में दान का महत्व है. मंदिर में अन्न, मिट्टी, पैसे, दीप, ध्वज, घंटी, जल कलश, तुलसी, कपूर आदि दान करने से सुख-समृद्धि और ग्रहों की कृपा मिलती है.
हाइलाइट्स
- मंदिर में दान से सुख-समृद्धि मिलती है.
- अन्न, मिट्टी, पैसे, दीप, ध्वज आदि दान करें.
- दान से ग्रहों की कृपा और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
Temple Donation : हिंदू धर्म में और ज्योतिष शास्त्र में दान का बहुत अधिक महत्व होता है. ग्रह नक्षत्र की कृपा पाने के लिए भी हमें दान करना पड़ता है. अमावस्या, पूर्णमासी, एकादशी, संक्रांति, विशेष पर्व आदि तिथियां पर भी दान करने का विशेष महत्व होता है. मंदिर में दान करने से भगवान की कृपा मिलती है. घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. मंदिर में दान करने के लिए अन्न, मिट्टी, पैसे, शारीरिक श्रम छत्र, माचिस, बैठने के आसन आदि दान दिए जा सकते हैं.
ऐसे करें दान : किसी भी वस्तु को मंदिर में दान करने से पहले ईश्वर का ध्यान करें और उनके नाम का जाप करें. दान रखते समय अपनी सांस को अंदर की ओर खींचें एवं रोक कर रखें.
Krishna Leela: श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र चुराकर क्या संदेश दिया था! पद्म पुराण और गरुड़ पुराण में भी है इसका जिक्र
मंदिर में क्या दान करें:
- आसान का दान : किसी भी मंदिर अथवा धर्म स्थान पर आसान को दान में देने से पूजा का पुण्य फल प्राप्त होता है.
- छत्र का दान : किसी भी धर्म स्थान में छात्र को दान देने से आपके धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- माचिस दान : किसी भी मंदिर एवं धर्म स्थान में माचिस गुप्त रूप से दान करने से आपके बाल और बुद्धि के साथ आत्मविश्वास में अत्यधिक वृद्धि होती है.
- दीप दान : मंदिर में दीपदान करने से ग्रहों की शांति होती है एवं ईश्वर की कृपा से वंश वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- ध्वज दान : किसी भी मंदिर में लाल तिकोना ध्वज अथवा भगवा ध्वज दान करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
- घंटी दान : मंदिर अथवा किसी भी धर्म स्थान में घंटी का दान करने से आपके और घर की नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास होता है.
- मिट्टी का दीया : मंदिर में मिट्टी के दीपक का दान करने से आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष का शमन हो जाता है.
- जल कलश दान : मंदिर में जल कलश का दान करने से आपके मान-सम्मान के साथ जीवन में सुख और शांति की वृद्धि होगी.
- तुलसी दान : किसी भी मंदिर में तुलसी का पौधा लगाने अथवा तुलसी गमले में लगी हुई तुलसी दान करने से आपकी सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी.
- कपूर का दान : मंदिर में आपके द्वारा यदि कपूर का दान किया जाता है तो निश्चित रूप से आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी और आप सभी रोग दोष से मुक्त हो जाएंगे.
January 29, 2025, 19:22 IST
मंदिर में दान से पाएं सुख-समृद्धि, जानें क्या और कैसे करें दान