मऊगंज जिले में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पहले चरण में 10 से 14 फरवरी के बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में
.
जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया है कि हर गांव और शहरी वार्ड में विशेष दल लगाए गए हैं। दवा वितरण में विशेष सावधानी रखी जाएगी। गर्भवती महिलाओं, दो साल से छोटे बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दवा नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी को खाली पेट दवा न दी जाए।
मरीजों की सुरक्षा के लिए हनुमना स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। यह टीम दवा से होने वाली किसी भी तरह की परेशानी में तुरंत इलाज करेगी। कलेक्टर ने एसडीएम और बीएमओ हनुमना को अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।