मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने शुक्रवार रात कार्रवाई तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 72 लीटर शराब और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है।
.
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया है कि 14 मार्च की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा नईगढ़ी में पिंटू साकेत उर्फ सतेन्द्र साकेत अपने साथियों के साथ एक सफेद स्कॉर्पियो (MP 09 BE 1254) में अवैध शराब की खेप ले जा रहा है। पुलिस ने नईगढ़ी होली के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर।
पकड़े गए आरोपी
गाड़ी से पिंटू साकेत उर्फ सतेन्द्र साकेत (30), सोनू साकेत उर्फ सुजीत (32) और राजेश शुक्ला (29) को गिरफ्तार किया गया। वहीं तलाशी में वाहन से 8 कार्टून शराब बरामद हुई, जिसमें 6 कार्टून देशी प्लेन मदिरा और 2 कार्टून अन्य शराब थी। कुल 72 लीटर शराब की कीमत 42,500 रुपए है। इसके अलावा 18 लाख रुपए की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई।
जांच में पता चला कि पिंटू साकेत और सुजीत साकेत के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 11-11 मामले दर्ज हैं। राजेश शुक्ला पर भी एक अपराध पंजीबद्ध है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।