मऊगंज में शनिवार को बस स्टैंड स्थित शराब दुकान को लेकर विवाद गहरा गया है। एसडीएम विजेंद्र पांडेय की ओर से दी गई 25 अप्रैल की समय सीमा बीतने के बाद स्थानीय नेताओं और व्यापारियों ने धरना शुरू कर दिया है।नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता ने 2
.
इस दौरान भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता, व्यापारी संघ के अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता और पवन सोनी सहित एक दर्जन लोग शराब दुकान के सामने धरने पर बैठे।
नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।
शराब की दुकान नहीं हटाने तक धरना जारी रहेगा
यह विवाद 1 अप्रैल से चल रहा है। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने व्यापारियों के साथ धरना दिया था। उस समय दुकान लगभग 6 दिन तक बंद रही। एसडीएम ने धरना कर रहे लोगों को लिखित आश्वासन दिया था कि 25 अप्रैल तक शराब दुकान को बस स्टैंड से हटा दिया जाएगा।
चंद्रप्रभा गुप्ता ने कहा कि जब तक शराब दुकान नहीं हटाई जाती, धरना जारी रहेगा। वर्तमान में प्रदर्शन के कारण दुकान को बंद करा दिया गया है।