मऊगंज में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कलेक्टोरेट परिसर स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराया। इसके बाद परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा। इस अवसर पर उन्होंने शांति के प्रतीक तिरंग
.
समारोह की विशेष आकर्षण सूबेदार अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई परेड रही, जिसमें एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, रेडक्रॉस और एनएसएस के दलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पहलू स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का शॉल-श्रीफल से सम्मान था।
इसके अलावा, सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में ध्वज फहराया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह के समापन पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।
यह आयोजन नवगठित मऊगंज जिले का दूसरा गणतंत्र दिवस समारोह था, जिसने जिले के विकास और प्रगति की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
तस्वीरों में गणतंत्र दिवस का आयोजन

