Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशमऊगंज में डेढ़ लाख राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी होगी: कलेक्टर बोले-...

मऊगंज में डेढ़ लाख राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी होगी: कलेक्टर बोले- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगेंगे, एसडीएम देंगे रिपोर्ट – Mauganj News



मऊगंज में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। जिले में 1 लाख 49 हजार 131 लाभार्थियों का ई-केवाईसी अभी बाकी है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने इस काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नोडल अधिकारी, पटवारी, राशन दुकान सेल्समैन, ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहेंगे।

राशन दुकानें 10 से 3 बजे तक खुलेंगी

नई व्यवस्था के तहत राशन दुकानें सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। इसके बाद सेल्समैन घर-घर जाकर ईकेवाईसी करेंगे। सभी सेल्समैन को बचे हुए लाभार्थियों की सूची दी गई है।

एसडीएम को शिविरों की निगरानी और दैनिक प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। सहायक आपूर्ति अधिकारियों को अपने क्षेत्र की राशन दुकानों पर शिविर लगाने को कहा गया है।

राशनकार्ड से मृत लोगों के नाम हटाए जाएंगे

इस अभियान के दौरान राशनकार्ड से मृत सदस्यों के नाम काटे जाएंगे। साथ ही स्थायी रूप से प्रवास कर चुके लोगों और डुप्लीकेट नामों को भी हटाया जाएगा। जो लोग शिविर में नहीं आ पाएंगे, उनके घर जाकर ई-केवाईसी की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular