मऊगंज जिले में थाना प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कल शाम पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने तीन थानों में नई नियुक्तियां कीं, लेकिन कुछ ही घंटों में इन आदेशों को बदलना पड़ा।पुलिस अधीक्षक ने पहले मऊगंज थाने में उप निरीक्षक संदीप
.
इन नियुक्तियों का विरोध करते हुए देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे 25 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने धरना देंगे। विधायक का यह एलान आते ही जिला मुख्यालय में हलचल मच गई।
स्थिति को संभालते हुए पुलिस अधीक्षक ने रात में ही पहले जारी किए गए आदेशों को निरस्त कर दिया। मऊगंज थाने में संदीप भारती की जगह कार्यकारी निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। यह विवाद मऊगंज जिले की पहले से चली आ रही तनावपूर्ण स्थिति को दर्शाता है, जहां दोनों भाजपा विधायक एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में मऊगंज विधायक की कथित दखलंदाजी ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।