सुशील सिंह | मऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मऊ में युद्धाभ्यास के दौरान प्रशासन द्वारा घोषित ब्लैकआउट का सफल आयोजन हुआ। रात 9:00 बजे से 9:20 बजे तक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। इस दौरान सभी व्यावसायिक गतिविधियां और शादी-विवाह के कार्यक्रम भी रुक गए।
होटल एवं मैरिज लॉन संगठन के अध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि सभी ने मिलकर शादी-विवाह के आयोजनों को 20 मिनट के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। स्टेज की लाइट, साउंड सिस्टम और रोड डेकोरेशन सहित सभी लाइटें बंद कर दी गईं।

सड़कों पर चल रही बारातों और दूल्हे की गाड़ियों ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के लाइटें बंद कर दीं। एक दूल्हे रमेश ने कहा कि वे सरकार के इस निर्णय का पूर्ण समर्थन करते हैं।

प्रशासन ने होटल संगठनों के इस सहयोग की सराहना की। यह आयोजन नागरिक जिम्मेदारी और देशभक्ति का उदाहरण बना। इस दौरान मऊ के लोगों ने पूरे अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया।