Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरमकर संक्रांति पर आगर मालवा में पतंगबाजी की धूम: रंग-बिरंगी पतंगों...

मकर संक्रांति पर आगर मालवा में पतंगबाजी की धूम: रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान; गूंजी ‘काटा है’ की आवाजें – Agar Malwa News


आगर मालवा में मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को पतंगबाजी का नजारा देखने को मिला। सुबह कोहरे की चादर ने भले ही पतंगबाजी के उत्साह को थोड़ा धीमा किया। लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया।

.

हर मोहल्ले से ‘काटा है’ की आवाजें गूंज रही थीं, जिससे त्योहार का उत्साह दोगुना हो गया। बच्चों और युवाओं ने विशेष उत्साह दिखाते हुए एक-दूसरे की पतंगें काटने की होड़ में शामिल हुए। लोगों ने घरों में तिल और गुड़ की स्वादिष्ट मिठाइयां बनाई और परिवार के साथ इनका आनंद लिया।

शहरवासियों ने अपनी छतों पर म्यूजिक सिस्टम लगाकर पतंगबाजी के साथ संगीत का आनंद लिया।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की, जिसमें बच्चों को विद्युत लाइनों से दूर रहने और चाइना मांझे के इस्तेमाल से बचने की हिदायत दी गई। साथ ही छत पर पतंग उड़ाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular