मकर संक्रांति में अटल घाट पर श्रद्धालु करेंगे स्नान।
मकर संक्रांति के स्नान के लिये शहर के प्रमुख गंगा घाटों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के 14 घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करेंगे। बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज समेत सभी घाटों पर श्रद्धालु 14 जनवरी को आस्था क
.
सरसैया घाट पर मकर संक्रांति को लेकर तैयार होता आरती स्थल
घाटों पर श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के साथ ही उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं। अटल घाट से सरसैया घाट के बीच जल पुलिस के जवान के साथ ही 10 गोताखोरों की तैनाती की गई है। बैरीकेडिंग के साथ ही सरसैया घाट पर गंगा तट तक पहुंचाने के लिये 5 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किये जा रहे हैं।
सरसैया घाट पर तैयार अस्थायी पुल
शहर के श्रद्धालु बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज, गुप्तारघाट स्नान करने पहुंचते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू की है। नगर निगम ने बिठूर से लेकर सिद्धनाथ घाट तक गंगा किनारे सफाई की है। अटल घाट, परमट व सरसैया घाट पर 20–20 सफाईकर्मी तैनात किए गए है।
घाट के किनारे पूजा के तैयार कुटिया
गंगा नदी में गिरने वाले सभी नालों टैप को कर दिया गया है। इससे पानी की गुणवत्ता सुधरी हुई है। घाटों के किनारे सुरक्षित स्नान कराने के लिये बेरीकेडिंग लगाने की शुरुआत हो गई है। जल पुलिस सरसैया घाट से अटल घाट तक निगरानी करेगी। इसके साथ ही सूचना पर दूसरे घाटों तक भी पहुंचेगी। जल पुलिस में 4 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सरसैया घाट पर बड़ी मात्रा में नाव भी रहेंगी जो श्रद्धालुओं को गंगा के दूसरे सिरे तक ले जाएंगी।
सरसैया घाट पर तैयार किया आरती स्थल
रविवार को बालू, सीमेंट की बोरियों और टटिया लगाकर मार्ग तैयार किये गये। जल पुलिस के कर्मचारियों ने बताया कि 10 गोताखोर प्राइवेट लगाए गए हैं। स्नान को लेकर अटल, परमट और सरसैया घाट पर विशेष तैयारी की गई है। यहां घाटों को सजाया जा रहा है। बल्लियां लगाकर झालर लगाई जा रही है। सरैसाया घाट पर विशेष गंगा आरती के लिये स्थल तैयार किया गया है। यहां भजनों और आरती की रसधार बहेगी।
घाट पर बनाए गये 23 चेंजिंग रूम
सरसैया घाट पर श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिये 23 आस्थायी चेजिंग रूम बनाए गये हैं। यहां पंडों ने पूजा कराने के लिए 25 से 30 कुटिया बनाई हैं। साथ ही विशेष पूजा अर्चना और परिक्रमा के लिये भी कुंड तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये पुलिस बल के साथ ही 4 कंपनी पीएसी भी तैनात की जायेगी।